छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लिंक रोड़ की यातायात व्यवस्था सुधारने कलेक्टर और ट्राफिक डीएसपी को ज्ञापन

हर समय लगा रहता है जाम, आने जाने में लोगों को होती है बडी दिक्कत

भिलाई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग रायपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र ताम्रकार ने बताया कि लिंक रोड केम्प-2 में भारी वाहनों के आने-जाने का समय निर्धारित नही होने के कारण आम लोगों को आन-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये भारी वाहनों पर दिन के समय प्रतिबंध लगाने की मांग की है। या फिर टफिक पुलिस समय पर निर्धारित करें।

इसी तरह ब्लाक कांगेस कमेटी क्र.-1 के अध्यक्ष अमीरचंद अरोरा, पार्षद एवं एमआईसी मेंबर जोहन सिन्हा, दुर्ग जिला कांगे्रस कमेटी ग्रामीण के पुर्व जिला प्रतिनिधि ललन तिवारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री टेकराम डडसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगेस कमेटी के पुर्व सचिव महेश जायसवाल,सेवादल छत्तीसगढ़ प्रदेश के सचिव राजेश प्रसाद गुप्ता, दुर्ग जिला कांगे्रस कमेटी ग्रामीण के उपाध्यक्ष परविन्दर सिंह, एवं जिला कांगेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण सचिव राजकुमार चैाधरी, ब्लाक कांगेस कमेटी क्र-1 के अध्यक्ष प्रभाकर राव जनबंधु ने भी दुर्ग के कलेक्टर एवं ट्ेफिक डीएसपी को ज्ञापन भेजा है और उक्त संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई नगर विधायक/महापौर  देवेन्द्र यादव को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है और उक्त संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है कि लिंक रोड एक व्यवस्तम मार्ग है जहां हजारों की संख्या में नागरिक स्कूली बसे एवं बच्चे गुजरते है और यहां पर किराने एवं चावल गेंहू के बडे-बडे व्यापारी है। उनका सामान ट्कों एवं 407 तथा आटो आदि में आती है उसे बीच रोड में खडी कर समान उतारी जाती है जिसके कारण यातायात का दबाव काफी बढ़ जाता है और रोड जाम हो जाता तथा नोबत यहां तक आ जाती है कि पैदल चलना एवं बाईक चलाना काफी मुश्किल हो जाता है और यदि इस क्षेत्र में कहीं आग लग जायेगी तो अग्नि शमन की गाडिय़ां भी नही आ पायेगी,और यदि किसी गम्भीर मरीजको हाॅिस्पटल ले जाना सम्भव नही होगा और अगर मरीज की गाडी या एम्बुलेंय अगर जाम में फंस गया तो मरीज को बचाना संभव नही हो पाएगा।

आम नागरिकों के असुविधाओं को मददेनजर रखते हुए कांगे्रस के नेताओं ने सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक मालवाहक ट्कों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है और गाडियों कों व्यवस्थित रूप से खडी करवाने की भी मांग की है जिससे उक्त रोड से नागरिकों को आने-जाने में राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button