राजीव गांधी के जन्मदिवस पर दुर्ग में कांग्रेस भवन का हुआ ई-शिलान्यास राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने किया संबोधित

दुर्ग। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जन्मतिथि पर गुरुवार को दुर्ग कांग्रेस भवन में ई शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से जुड़ते हुए दिल्ली सहित छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े और कार्यक्रम को संचालित किया गया है। कार्यक्रम में राहुल गांधी का अभिभाषण हुआ। उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्बोधन दिया । समापन भाषण कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दिया। दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कहा कि पार्टी का नया भवन बनने जा रहा है। आज कांग्रेसियों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। इसका लाभ आने वाले समय में मिलेगा तथा आगामी गतिविधियां भवन से संचालित होगी। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक बीडी कुरैशी, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, मदन जैन, हमीद खोखर, रत्ना नारमदेव, नीलू ठाकुर,नीता लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।