छत्तीसगढ़

अचानक टूटकर बीच सड़क पर गिरा बिजली का तार, बाल बाल बचे ग्रामीण और मवेशी

अचानक टूटकर बीच सड़क पर गिरा बिजली का तार, बाल बाल बचे ग्रामीण और मवेशी

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी जिला ब्यरो चीफ —

जांजगीर चांपा। जिले से लगे ग्राम पुटपुरा के ग्रामीण इन दिनों खम्भे में लगे बिजली का तार हवा पानी के कारण टूट जाने से परेशान है,जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही तार के टूट जाने से ग्रामीण आज विभाग के जेई पारुल पैकरा को सुबह से जानकारी दे चुके थे बावजूद 24 घंटे बित जाने के बाद गाँव में बिजली सुधार के लिए कोई कर्मचारी नही पहुंचे जहां ग्रामीणों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही तंग आकर आखिरकार ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर मजबूरन उन्हें तार को जोड़ना पड़ा मगर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी नही पहुँचे तो वही कर्मचारियों के नही पहुँचने से गाँव के ग्रामीण बहुत ही आक्रोश में है,गाँव के ग्रामीणों का कहना हैं कि आए दिन खंभे में लगे बिजली का तार टुट जाता हैं तो वही तार खराब भी हो चुका हैं आए दिन तार टूटते रहता हैं कभी भी अप्रिय घटना हो सकती हैं जबकि लोग यहा से गुजरकर तालाब में नहाने के लिए जाते हैं तो वही मवेशियों का भी आना जाना लगा रहता हैं,जिससे जान का खतरा बना हुआ है, ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत मौखिक व लिखित रूप से कई बार कर चुके हैं मगर विद्युत विभाग के जिम्मेदार इस ओर नजरअंदाज कर रहे हैं , वही जिम्मेदार अधिकारी कोई बड़ा हादसा का इंतजार कर रहे हैं, विद्युत विभाग के अधिकारी कोमेंद्र कुमार ने बताया कि कई जगहों पर मेंटनेंस का काम जारी हैं जल्द वहा का भी खम्भे का तार बदला जाएगा , अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की परेशानी कब दूर होती हैं।

Related Articles

Back to top button