छत्तीसगढ़

जनपद क्षेत्र मालखरौदा के 41 गोंठानो के लिए अभी भी जमीन की तलाश जारी

जनपद क्षेत्र मालखरौदा के 41 गोंठानो के लिए अभी भी जमीन की तलाश जारी
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
जनपद पंचायत मालखरौदा के 41 ग्राम पंचायतों में से 25 ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण काम पूरा कर पिछले माह लोकार्पण भी गौरव गया है। वही अभी 15 ग्राम पंचायत में गौठान निर्माण काम वहां के सरपंच द्वारा शुरू हो गया शेष बचे 41 ग्राम पंचायतों में गठान के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। गौठान में पशुओं को रखने के लिए ना तो पानी की व्यवस्था है ना ही चारा का और छाया की व्यवस्था की गई है ऐसे में पशुओं को रखना उचित नहीं है सरकार के आवारा पशुओं को पास वाले गोठानो मैं रखने देखरेख करने के लिए गौठान समितियों के अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायतों के सचिव को दायित्व दिया है अधिकांश गोठानी में पायरा की व्यवस्था नहीं है जिन ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण नहीं हुआ है वहां के सचिव भी लाखों रुपयों का पैरा इकट्ठा किया गया पायरा के बारे में जनपद के सीईओ ने भी संज्ञान नहीं लिया इस संबंध में सीईओ एसएन वर्मा ने बताया कि कई गौठान समितियों द्वारा पैरा इकट्ठा किया गया है।

Related Articles

Back to top button