भिलाईतीन कालेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
भिलाई। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में सत्र 2020-21 के लिए सभी संकायों बीए, बी काम, बीएससी में प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शासन के द्वारा कोविड 19 से बचाव हेतु जारी किए गए समस्त निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ हो चुकी है। सभी संकायों की प्रवेश सूची महाद्यिालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक उपरोक्त वेबसाइट पर अपना नाम देखकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में आकर प्रवेश प्रभारी प्राध्यापक से दस्तावेजों की जांच करवा कर शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश लेने के लिए आते समय आवेदक को स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा। आवेदक अपने साथ किसी को न लावे। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का आवेदक कड़ाई से पालन करेंगे। सभी आवेदक अनिवार्यत मास्क लगावे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
प्रवेश प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय आने पर आवेदक सर्वप्रथम सेनेटाइजिंग टर्नल से अनिवार्यत गुजरेंगे।