खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाधर्म

तीज़ा में प्रदेश की बहनों को मिले बसों की सौगात : मोदी आर्मी

मोदी आर्मी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की मांग

मोदी आर्मी के सदस्यों ने आज प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री से प्रदेश की बहनों के प्रमुख त्यौहार तीज़ा पर्व पर शासन अधिकृत सिटी बसों को सप्ताहंत तक चलाने की मांग को लेकर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा, ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में तीज़ा पर्व बड़े हर्सोल्लास के साथ बहनें हर वर्ष मनाती हैं, किंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते रेल तथा बसें बन्द हैं, ऐसे में संभव नहीं है कि बहनें अपने मायके जा सकें या उनके भाई उनके ससुराल आ पाए, यह पर्व जितना पवित्र है उससे अधिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी आर्मी ने आज ज्ञापन सौंपकर प्रदेश की बहनों को सौगात देने की मांग शासन प्रशासन से की है, प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा कल मुख्यमंत्री निवास में बड़े उत्साह के साथ पोरा और तीज़ा पर्व मनाया गया यह हमारी संस्कृति तथा परंपरा को प्रगति देने के लिए अच्छी पहल थी, किंतु मुख्यमंत्री बघेल जी का यह आयोजन पर्व के प्रति भावनाओं से कम राजनीतिक पब्लिसिटी स्टंट से ज्यादा प्रेरित दिखा, उक्त आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम तो तार तार हुए ही, साथ ही मुख्यमंत्री जी के अतिरिक्त इक्का दुक्का लोगों को छोड़ दें तो तस्वीरें बता रही हैं बहुतों ने मास्क पहनना भी ज़रूरी नहीं समझा,जबकि प्रदेश में कल ही सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं,जब हम इतनी ही पर्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता समझते हैं तो क्यों न महीनों से बन्द पड़ी प्रदेश शासन अधिकृत सिटी बसों को सप्ताहंत तक चलाए जाए, इससे यह पर्व मुख्यमंत्री निवास तक सीमित न रहते हुए पूरे प्रदेश की बहनों को मनाने का अवसर मिल सके, इस सौगात में शासन प्रशासन चाहें तो मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दे, जिससे तीज़ा पर्व की महानता भी बनी रहे और संक्रमण से बचाव भी हो पाए, ज्ञापन सौंपने के दौरान मोदी आर्मी के वरुण जोशी,मितेश पटेल,अनेद्र ताम्रकार,राजा यादव, यश कसेर,दुर्गेश रामटेके, इशू यादव,संजय राव,दीपक यादव उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button