छत्तीसगढ़

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के व्दारा एवं समिति वरिष्ठ मुख्य संचालक घनश्याम श्रीवास जी

। जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के व्दारा एवं समिति वरिष्ठ मुख्य संचालक घनश्याम श्रीवास जी और संदीप यादव जी के मार्गदर्शन में पिछले छः वर्षों से निरंतर ज़रूरतमन्द मरीज़ो को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराती आ रही है जो कि हमारे क्षेत्र एवं प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, समिति का इस महाअभियान के अंर्तगत निःशुल्क रक्तदाता पारदर्शिता के साथ ब्लड के ज़रूरतमंद मरीज़ो को मुहैया कराई जाती है, हमारी समिति का निःशुल्क रक्तदान मुहिम का मुख्य माध्यम सोशल मीडिया है, समिति के बहुत सारे व्हाट्सऐप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप, इंस्टाग्राम एवं अनेक सोशल साइट्स निर्मित है इन सोशल साइट्स पर ज़रूरतमंद अपनी ब्लड रिक्यारमेंट डालते जिन्हें रक्तदान सेवा समिति के संचालक गण देखकर उस नम्बर पर सम्पर्क कर समिति के निर्धारित प्रारूप भरकर सभी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करते है और संचालक गण रक्तदाताओं से सम्पर्क कर मरीजों तक पहुंचाते है, अतः आप से निवेदन है समिति के व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़कर इस महाअभियान को सफल बनाएं।*

आप नम्बर क्षेत्र के किसी व्हाट्सऐप ग्रुप से प्राप्त हुआ है।

*आपसे प्रार्थना है समिति के व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर अपना नाम पता ब्लड ग्रुप लिखकर व्हाट्सऐप मैसेज करें।*

 

*संचालक*
*8120128672*
*घनश्याम श्रीवास*
*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़*

Related Articles

Back to top button