संवाददाता : जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़
सीजीआई न्यूज बोड़ला – स्वतन्त्रता दिवस पर्व पर शासन प्रशासन अच्छे कार्य करने वालो को प्रोत्साहन के लिए पुरुष्कार से नवाजे जाते है यही इनकी कमाई रहती है । इसी तरह राज्य छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने राज्य से उमन्दा कार्य करने वालो के लिए स्टेट में मूल्यांकन कराती है जिसमे 2019 में अच्छे कार्य करने के लिए बोड़ला थाना प्रभारी सन्तराम सोनी को डी जे पुरुष्कार दिया गया । पुरुस्कार में प्रमाण पत्र और 25 हजार की राशि थाना प्रभारी को मिला । पुरूष्कार प्राप्त होने के बाद थाना प्रभारी ने सीजीआइ न्यूज़ एवं सबका संदेश न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया कि इस पुरष्कार के मिलने से बहुत ही गौरवान्वित वाला पल था । हमेशा यही कोशिश रहती है कि थाना में जितने भी प्रकरण होते है उसे जल्द से जल्द निराकरण किया जाए । इसमें थाना के सभी स्टाफ का विशेष सहयोग रहता है । ऐसे पुरुष्कार से हौशला बढ़ता है अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य लगातार किया जा रहा है ।
बहुत ही आभार एवम धन्यवाद हमारी पुलिस विभाग को जय हिंद ..
पुरुस्कार लेते हुए