छत्तीसगढ़

धान एवं मक्का खरीदी हेतु किसान पंजीयन 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक

धान एवं मक्का खरीदी हेतु किसान पंजीयन 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक
समर्थन मूल्य पर धान बेचने हेतु पंजीयन अनिवार्य
कांकेर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के कृषकों का पंजीयन कार्य 17 अगस्त से 31 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। राज्य शासन के निर्देशानुसार गत वर्ष 2019-20 के पंजीकृत किसानों को वर्ष 2020-21 में पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी, किन्तु यदि कोई किसान पंजीयन में संशोधन कराना चाहते है, तो संबंधित समिति में आवेदन प्रस्तुत कर पंजीयन में संशोधन करा सकते है।
जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि गत वर्ष 2019-20 में जिले के 64 हजार 435 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का बेचने के लिए पंजीयन कराया गया था। वर्ष 2020-21 के लिए नवीन पंजीयन तहसीलदारों के माध्यम से किया जायेगा। जिले के नवीन किसान धान एवं मक्का विक्रय हेतु पंजीयन कराने के लिए संबंधित समितियों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसमें आवश्यक जानकारी भरकर तहसीलदार को प्रस्तुत करना होगा, तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारियों के माध्यम से धान के रकबे की जांच कराया जायेगा, तत्पश्चात पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी। किसान पंजीयन हेतु सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र उपलब्ध करा दी गई है। जिले के जो भी किसान समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का बेचना चाहते हैं, वे 31 अक्टूबर तक संबंधित समिति में अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करायें।

Related Articles

Back to top button