पूर्व राज्यमंत्री कुरैशी ने किया कई स्थानों पर ध्वजारोहण
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने स्वतंत्रता के 74वें दिवस के अवसर पर एचएससीएल कॉलोनी, सेक्टर-6, ओवर ब्रिज पावर हाउस के नीचे शहीद श्रीमति इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा एवं गांधी चैक कैम्प -1 एवं मेटाडोर स्टैण्ड में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कुरैशी ने देश कि आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, लालालाजपत राय, मोतीलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, मो. अबुल कलाम अजाद, को याद किया। देश की आजादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू जी, श्रीमति इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी के कुशल नेतृत्व में आजादी के बाद देश के लोगों के आर्थिक एवं तरक्की के लिए ऐतिहासिक योजना बनाई उस पर आज देश चल रहा है आइए हम सब संकल्प ले देश कि आजादी को बरकरार रखने के लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़े हम तत्पर रहेगे। कार्यक्रम मे सुश्री नीता लोधी, समयलाल साहू, अब्दुल कादीर सिद्धिकी, संजय लाखे, शकिल अहमद, जोशी, फैयाज अहमद, अब्दुल जब्बर, विश्वनाथ जायसवाल, श्रीमति वंदना पुरकैत, मो. हसरत, नदीम बेग, डोमाप्रसाद , मृत्युंजय भगत, राजेन्द्र कुमार शर्मा, राजेन्द अपाले, सज्जन दिक्षित, चैतन्य, प्रमोद प्रभाकर, हेमंतराव, अरूण सिंह, कन्हैयालाल, बबलू, विनोद, एस के राव, यशवंत रामटेके, संदीप द्विवेदी, लोकेश राव, मो. रफीक, शैलेश कुमार, रामू प्रसाद, महेश लांडेकर, शादीद हुसैन, जवाहर लाल, ओम प्रकाश, सुनेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।