छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग में महापौर ने शहरवासियों को दिये संदेश

शहर में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से नगर निगम के जरूरी कार्यों सहित लगातार सेनिटाइजेशन अभियान चलाने वाले महापौर धीरज बाकलीवाल खुद कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पिछले चार दिनों से होम आइसोलेशन में रहकर ट्रीटमेंट ले रहे बाकलीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर शहरवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा शहर के सफाई कामगारों समेत कोरोना से जंग लड़ रहे नगर निगम, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग की टीम का आभार है। बाकलीवाल ने विश्वास जताते हुए कहा है कि सभी के सहभागिता से कोरोना की हार होगी। बाकलीवाल ने कहा कि विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में नगर निगम दुर्ग के सभी पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी व एमआईसी मेंबर्स, निगम सभापति राजेश यादव व निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने कोरोना वारियर के रूप में शहर की जनता की सेवा करने में जो भागीदारी निभाई है। उसके लिए महापौर के रूप में वे खुद गौरवान्वित महसूस करते हैं। बाकलीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और सफाई कर्मियों को विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना के महासंकट में कर्तव्य परायणता की एक मिसाल पेश की गई है। जिस तरह से निगम के 60 वार्डों के जनप्रतिनिधियों ने दलगत राजनीति को पीछे छोड़ एकजुटता से कोरोना के खिलाफ  जंग में भागीदारी निभाई है। इसी एकजुटता की भावना के साथ दुर्ग शहर कोरोना को हरा देगा ।

बाकलीवाल ने कहा कि कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वे होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वस्थ हैं। महापौर ने कहा कि सभी ने मिलकर एक टीम की तरह कार्य किया है। इसका नतीजा है कि दूसरे शहरी क्षेत्रों की तुलना में दुर्ग शहर में कोरोना संक्रमण ज्यादा नहीं फैला। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद जनसेवा के अभियान में फिर से जुटने की प्रतिबद्धता जताते हुए महापौर ने नागरिकों से संक्रमण से बचने सतर्कता बरतने और सभी सावधानियां बरतने की अपील की है ।

Related Articles

Back to top button