मस्जिद नूर सुपेला मार्केट के सामने मुस्लिम समाज द्वारा किया गया ध्वजारोहण

भिलाई। यौमे आजादी स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद नूर सुपेला मर्कज के सामने मुस्लिम समाज द्वारा ध्वजारोहण किया गया सुपेला मर्कज मस्जिद नूर इस्लाम नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ध्वजारोहण पशचत राष्ट्र गान हुआ ओर उपस्थित मुस्लिम समुदाय के युवा नेता मोहसिन कुरैशी ओर विक्की कुरैशी ने लोगों से कहा कि हम सभी को अपने वतन की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहते हुए देश मे भाईचारे को कायम करना चाहिए । मौलाना फारूख ओर मौलाना शकील ने कहा कि देश की आजादी मे सभी का योगदान है आजादी के समय दारुल उलूम देवबंद के सैकड़ों उलेमा को अपनी जाने देनी पडी थी। देशभक्ति सच्चाई ओर अमानत दारी के साथ हर किसी को निभाना चाहिए। मौके पर मुल्क के उन्नति विकास ओर सौहार्द ओर अमन के साथ कोरोना बीमारी से सभी लोगो की हिफाजत की दुआ मांगी गई। इस दौरान जुनैद कुरैशी, शफीक भाई, प्यारे भाई, सैय्यद असलम, अमीन भाई, वसीम कुरैशी, इबाहिम कुरैशी, जुबेर खान, अंसार भाई, अबदुल वहाब, मौलाना साबिर सहित बडी संख्या में समुदाय के लोगों ने ध्वजारोहण मे भाग लिया।