
छत्तीसगढ़ र वार्ड नं 47 रायपुर नाका दुर्ग में आज पिछले एक महीने से पेयजल समस्या बाधित है लोग गम्भीर बीमारी से जूझते नजर आ रहे है।
वार्ड वाशियो द्वारा दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा जी को 3 बार इस समस्या से आवेदन द्वारा अवगत कराया गया और जल अधिकारी श्री ठाकुर जी को भी इस समस्या की जानकारी दी गई परंतु इस समस्या का निवारण आज तक नही हो सका यहाँ के स्थानीय लोग गंदा पानी पीने को मजबूर क्या हर समस्या का समाधान आंदोलन से ही तय होगा–?
क्या अधिकारी वार्ड वाशियो के बीमार होने का इंतजार कर रहे है
यही समस्या अगर किसी मंत्री विधायक का होता तो बड़ी से बड़ी समस्या का हल 24 घंटो के अंदर कर दिया जाता
क्या आम जनता की सुनने वाला कोई नही
क्या यही वो लोग है जो चुनाव के वक़्त घर घर जाकर उनकी हर समस्या का समाधान करने की बात करते है -सुनील