छत्तीसगढ़

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न जनसंघ व भाजपा के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी, पत्रकार, कवि, चिंतक स्व अटल बिहारी वाजपेयी की

कांकेर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न जनसंघ व भाजपा के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी, पत्रकार, कवि, चिंतक स्व अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पूण्यतिथि आज कमल सदन अलबेलापारा में लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी की उपस्थिति में मनाई गई । सर्वप्रथम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र के सम्मुख सांसद मोहन मण्डावी, निर्वतमान भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा व अन्य उपस्थित भाजपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । सांसद मोहन मण्डावी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बोलते हुए कहा कि श्री वाजपेयी मनुष्य के रूप में देवतुल्य व्यक्ति थे।

 

वे एक ऐसे राजनेता थे जिन्होने अपने नैतिक मूल्यों से कभी समझौता नही किया । 1998 में एक वोट से सरकार गिर जाने दी किंतु खरीद फरोख्त नही की । राजनीति मे ऐसें ईमानदार व पार्टी के प्रति समर्पित नेता बहुत कम होते है । उन्होने आगे कहा कि स्व अटल बिहारी जब बोलते थे तो पार्टी कार्यकर्ता ही नही विपक्ष व आम जनता भी पूरी तम्नयता से उनकी बातों को सुनते थे । निर्वतमान भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने कहा कि हमें गर्व होता है कि हम उस पाटी् के कार्यकर्ता है जिसके स्व अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता संस्थापक रहे है। उन्होने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मै 1998 में उनके जन्मदिन पर बधाई देने दिल्ली स्थित निवास प्रधामंत्री आवास गया था जहां उन्होने स्नेहपूर्वक मेरे सहित सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया। स्व अटल बिहारी वाजपेयी एक व्यक्ति नही अपितू एक युग थे। पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने कहा कि 2018 में स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुए व पार्टी ने अपना पितृपूुरूष खो दिया। मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा ने कहा कि स्व अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ भाजपा बल्कि देश की अमूल्य धरोधर थे जिनका आदर विपक्ष भी पूरे मनोयोग से करता था । 1998 में तेरह दिन में एक वोट से उनकी सरकार गिरने पर उन्होने संसद में जो भाषण दिया था वो आज भी सुनने योग्य है । उन्होने सरकार गिरने पर कांग्रेस द्वारा तंज कसने पर कहा था कि आज हमारी सरकार एक वोट से गिरी है लेकिन हम भविष्य में ऐसा जनादेश लायेंगे कि विपक्ष कही टिकेगा नही और 2014 व 2019 में उनकी कही बात सत्य साबित हुई । जिला महामंत्री विजय कुमार मण्डावी ने स्व अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अटल है और हमेशा रहेंगे । स्व श्री वाजपेयी का सिर्फ भौतिक शरीर नष्ट हुआ है परंतु उनके विचार आज भी भाजपा कार्यकर्ता व लोगों के मन में जिंदा है । स्व अटल बिहारी न सिर्फ राजनेता थे बल्कि सहज प्रवृत्ति के कवि, पत्रकार, लेखक, चिंतक व बहुमुख प्रतिभा के धनी थे । हम सब कार्यकर्ताओं को उनके आदर्श, विचार को आत्मसात करने की जरूरत है यही स्व श्री वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उन्होने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके प्रत्यक्ष मिलने का दो बार मौका मिला और मै उनकी अंतिम यात्रा में भी श्रद्धांजलि देने गया । श्रद्धांजलि सभा का संचालन मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने किया । इस अवसर पर सालिक राम साहू, राजीव लोचन सिह, शालिनी राजपूत, टेकेश्वर जैन, निपेन्द्र पटेल, देवेन्द्र भाउ, डाॅ देवेन्द्र साहू, अरूण कौशिक, अर्जुन कावडे, राजा देवनानी, अनिता सोनी, विवेक परते, गिरधर यादव, अरविंद जैन, जयप्रकाश गेडाम, जे एम जैन, मीरा सलाम, जागेश्वरी साहू, मीना साहू, उषा ठाकुर, शकुन्तला जैन, अजय मोटवानी, विजय लालवानी, नीलू तिवारी, रघुवीर छाटा, योगेश साहू, छत्रप्रताप दुग्गा, ईश्वर कावडे, विजय साहू, उत्तम जैन, शैर्लेन्द्र शोरी, राकेश शर्मा, नीरज शर्मा, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button