चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट एवं घर घुसकर तोड़फोड़
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट एवं घर घुसकर तोड़फोड़
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
जांजगीर समीपस्थ ग्राम पीथमपुर के भूतपूर्व सरपंच अशोक साहू एवं उसके परिवार जन एवं वर्तमान सरपंच तथा अन्य ग्रामीण के बीच चुनावी रंजिश के कारण आपस में लड़ाई झगड़ा मारपीट तोड़फोड़ किया है भूतपूर्व सरपंच अशोक साहू एवं अन्य 12 ने प्रार्थी या बहुरा बाई यादव पति सियाराम यादव 45 वर्ष शकीन पीथमपुर थाना जांजगीर के घर घुसकर आहत किया कुमार यादव पिता सियाराम यादव को लाठी डंडा टांगी से मारपीट कर चोट पहुंचाए तब कुमार यादव का पिता सियाराम यादव वर्तमान सरपंच रोहिणी साहू एवं अन्य 18 ग्रामीणों के साथ अशोक साहू के घर जाकर घर के सामान टीवी कूलर फ्रिज आदि सामान को तोड़फोड़ गाली गलौज एवं मारपीट कर चोट पहुंचाया है कि उभय पक्षों को रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 352/2020 धारा 147,148,149,294,323,506,452,324 भादवि एवं अपराध क्रमांक 353/2020 धारा147,294,323,506,452,427 भादवि कायम कर विवेचना उपरांत उभा पक्ष से भूत आरोपी गण 33 जिसमें 5 महिला थे को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य एवं कोई डॉन नाइस परीक्षण उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया