मोदी जी फोन पर योगी आदित्यनाथ से, अरे भई अब क्या करें

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- चुनाव का परिणाम जानने के लिए मंगलवार को पूरा शहर दिनभर न्यूज चैनल, सोशल मीडिया में झांकता रहा। शुरुआती रुझानों के बाद एकतरफा परिणाम से लोगों ने नई सरकार के कयास लगाए। पुरानी सरकार के जाने और नई सरकार के आने पर रोचक कमेंट्स सोशल मीडिया में आए। वाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब पर लोग अपनी राय, कमेंट्स देते रहे। दूसरी ओर लाइक करने और रिप्लाई देने में भी लोग जुटे रहे।
इस तरह के कमेंट्स
मोदी जी फोन पर योगी आदित्यनाथ से, अरे भई अब क्या करे ।जवाब में योगी आदित्यनाथ कांग्रेस का नाम भाजपा कर देते हैं…!
—
लो चलो हार-हार कर राहुल को आखिर में गले में जीत का हार मिल ही गया…!
—
अच्छा चलता हूं, दुआ में याद रखना। मेरी दारू भट्ठी का ख्याल रखना। – भाजपा
—
पप्पू पास विथ फ्लाइंग कलर्स…!
—
बड़ी तेज आंधी है। बचने कोई विदेश तो नहीं गया।
—
ठंड की वजह से हवाओं ने मिशन 65 का रास्ता बदल दिया।
—
बांटी थी सेविंग किट, चल गया उस्तरा।
—
ईवीएम तो सही थी, बस थोड़ी सोच गड़बड़ हो गई।
—
ओपीडी तो खुली है, वहीं बैठ लेंगे। – रमन
—
ओपी फिर से यूपीएससी की तैयारियों में जुटे। सूत्र
—
पहले प्यार, फिर इन्कार फिर बीजेपी ने दी नफरत। – ईवीएम
—
सच है रायपुर में विकास जीत गया।
भई नोट सच था, वोट गलत हो गया। – भाजपा
—
दारू से घर और व्यापार चला जाता है, यहां तो सरकार चली गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117