छत्तीसगढ़

उत्साह पूर्वक गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस!

 

उत्साह पूर्वक गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस!

आजादी की 73वीं सालगिरह को कांकेर जिले में उत्साह पूर्वक एवं गरिमामय ढंग से मानाया गया, शासकीय कार्यालयों में प्रातः ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी और संस्कृति विभाग के संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर सलामी ली। राष्ट्रगान पश्चात उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री के.एल चौहान और पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. अहिरे भी उनके साथ थे। जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

 


मुख्यमंत्री श्री बघेल का जनता के नाम संदेश वाचन में ससंदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने अपनी संस्कृति, अपने खेतों, गांवों, जंगलों, वनोपजों, प्राकृतिक संसाधनों, लोककलाओं, परंपराओं और इस सबके बीच समन्वय से अपना रास्ता बनाया है। हमें गर्व है कि अर्थव्यवस्था का हमारा छत्तीसगढ़ मॉडल संकट मोचन साबित हुआ है। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान 21 राज्यों तथा 3 केन्द्र शासित प्रदेशों मे फंसे लगभग 3 लाख मजदूर साथियों को खाद्यान्न व अन्य राहत पहुंचायी गई है, वहीं लॉकडाउन की अवधि में लगभग 74 हजार मजदूरों को वेतन की बकाया राशि 171 करोड़ रूपये का भी भुगतान कराया गया है, 107 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से न सिर्फ हमारे प्रदेश के मजदूर वापस लाए गये बल्कि अन्य प्रदेशों के मजदूरों को भी उनके राज्यों में भेजने की व्यवस्था की गई। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में 26 लाख मीट्रिक टन लौह इस्पात सामग्रियों के उत्पादन और आपूर्ति से सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश को सहारा मिला है। राज्य में 57 लाख अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को निःशुल्क चांवल वितरण किया जा रहा है। सड़क अधोसंरचना के गुणवत्तापूर्ण विकास हेतु सभी शासकीय भवनों और सार्वजनिक सुविधाओं को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए ’’मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना’’ शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के अंतर्गत 9 सौ किलोमीटर सड़कों का उन्नयन तथा निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर आदिवासी अंचलों तक अधूरे सड़क नेटवर्क को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तृतीय चरण में 5 हजार 6 सौ किलामीटर से अधिक सड़कों और वृहद पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिली है, इस मामलें में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है। स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत ’’डॉ. राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर योजना’’ शुरू की जायेगी, जो रियायती दरों पर पैथोलॉजी तथा अन्य जांच सुविधाएं उपलब्ध करायेगी। घर पहुंच सेवाओं के लिए नगरीय क्षेत्रों में ’’मुख्यमंत्री मितान योजना’’ शुरू किया जायेगा, जिसमें कॉल सेंटर में फोन करके आवेदन, दस्तावेज आदि भेजे सकते हैं। ऑनलाइन तथा एसएमएस एलर्ट के माध्यम से न्यूनतम खर्च पर घर बैठे कई तरह की सेवाएं दी जायेगी। ’’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ के तहत दूसरी किस्त की राशि राजीव जी की जयंती पर 20 अगस्त को दिया जायेगा। बोधघाट बहुउद््देशाय परियाजना में मुआवजा और पुनर्वास पैकेज का निर्धारण बस्तर के लोगों से पूछकर किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा ’’शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना’’ शुरू किया गया है, जिसमें न तो प्रीमियम भरना पडे़गा और न ही दावों के भुगतान के लिए कई महीनों का इंतजार करना पड़ेगा।
कोरोना वारियर्स का सम्मान
मुख्यमंत्री श्री बघेल का जनता के नाम संदेश वाचन पश्चात मुख्य अतिथि श्री कुंवर सिंह निषाद द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। उनके द्वारा पुलिस परिवार, जन सहयोग समाज सेवा संस्था, श्री झूलेलाल सेवा मण्डल कांकेर, समाज सेवक, प्रदान संस्था कांकेर, माकड़ी ढाबा संचालक, बुलबुल शिक्षण प्रशिक्षण संस्था, सर्मथन सेंटर फार डेवलपमेंट सपोर्ट कांकेर, मॉ दुर्गा मंदिर बरदेभाटा कांकेर, छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन, सखी संगी सिटी वूमेंस क्लब कांकेर, सहभागी समाज सेवी संस्था, पीजी कॉलेज कांकेर और प्रयास समाज सेवी संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पुलिस विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिका परिषद कांकेर, सहायक संचालक मछली पालन, जिला पंचायत, जिला कोषालय, खनिज विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुधन विकास विभाग, जिला सेनानी नगर सेना, आयुष (आयुर्वेद) विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग, लोक निर्माण विभाग (वि/या), खाद्य विभाग, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड, तहसील कार्यालय कांकेर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चारामा इत्यादि विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, नगर पालिका परिषद कांकेर अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, वनमण्डाधिकारी अरविंद पी.एम. अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button