मर्दापोटी क्लस्टर के सभी गांवों में बनाये जाएंगे ‘इंदिरा वन मितान’ समूह
मर्दापोटी क्लस्टर के सभी गांवों में बनाये जाएंगे ‘इंदिरा वन मितान’ समूह
कांकेर – मर्दापोटी क्लस्टर के सभी 17 गांवों में उनकी ग्रामीण जनसंख्या के अनुपात में इंदिरा वन मितान समूह का गठन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक घर के 18 से 40 आयु वर्ग के सदस्यों को शामिल किया जाएगा। जिनके द्वारा उन्हें सौंपे गये वन क्षेत्र में लघु वनोपज का संग्रहण किया जाएगा और वृक्षों की सुरक्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग, कलेक्टर के.एल. चौहान और वनमण्डलाधिकारी अरविन्द पी.एम. की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय में मर्दापोटी क्लस्टर के युवाओं एवं वन विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हें क्लस्टर के सभी गांवों में इंदिरा वन मितान समूह का गठन करने के लिए समझाईश दिया गया। समूह में प्रत्येक घर के 18 से 40 आयु वर्ग के व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। समूह गठन कार्य 20 अगस्त तक पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है। गठित समूह को वन क्षेत्रों का आबंटन कर वहां लघु वनोपज के संग्रहण और वृक्षों की सुरक्षा का दायित्व सौंपा जाएगा, इसके अतिरिक्त समूह का आबंटित क्षेत्र में रिक्त स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा। ऐसे क्षेत्रों में सेमियालता, बेर, कुसुम इत्यादि लाख पालन से संबंधित पौधो का रोपण किया जाएगा।