छत्तीसगढ़

सीईओ ने लगाई ई-रात्रि चौपाल

सीईओ ने लगाई ई-रात्रि चौपाल
सरपंचो को दी गंदगी मुक्त भारत अभियान की जानकारी कांकेर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉं. संजय कन्नौजे द्वारा ‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’ की जानकारी देने हेतु ग्राम पंचायत सरपंचों के साथ ई रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे सी.जी. स्वान नेटवर्क कांकेर द्वारा कनेक्ट कर सरपंचो द्वारा जनपद पंचायतो के स्वान नेटवर्क के माध्यम से ई-रात्रि चौपाल से जुड़कर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें ग्राम पंचायतों को ओ.डी.एफ. प्लस की श्रेणी में लाने के लिए संयुक्त प्रयास करने की जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय नई दिल्ली एवं राज्य स्वच्छ भारत मिशन रायपुर द्वारा राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें पूरे राज्य में 4.34 करोड़ के पुरस्कार जिला एवं राज्य स्तर पर प्रदान किया जायेगा। इस अभियान में आयोजित 15 विभिन्न गतिविधियो के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियो को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। ई – रात्रि चौपाल में बताया गया कि कचरा संग्रहण प्रबंधन शेड के माध्यम से घरो के कचरा का डोर टू डोर संग्रहण कर गांव को साफ रखने, सामुदायिक शौचालय निर्माण करने, गांव को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करना तथा गांव में सोख्ता गढ््डा बनाने, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में सेनेटरी पेड के उपयोग को बढ़ावा देने के संबंध में, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय निर्माण की चर्चा तथा स्वच्छता सुपोषण, सामुदायिक सुंदर शौचालयो में पानी की व्यवस्था के संबंध मे, पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने पर चर्चा की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव द्वारा ई-रात्रि चौपाल में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत अधिकारी एवं कर्मचारियों व सरपंचों को स्वच्छता के संबंध में स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं गांव की स्वच्छता तथा जल ही जीवन मिशन के संबंध में भी चर्चा की गई। ग्राम पंचायत बोगर, पोड़गांव, मेड़ों एवं आकमेटा के सरपंचों द्वारा पृथक्करण शेड निर्माण एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की मांग की गई, जिसे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा स्वीकृत करने की सहमति दी गई। ई- चौपाल में दुर्गूकोंदल के पार्वती शोरी, मेड़ो के अनूप कुमार, कोरर के सौरभ सिंह, जातावाड़ के झमितबाई कोरेटी, कराठी के चेतन मरकाम, कुर्री के राकेश गावड़े, सम्बलपुर के अनिता रावटे,, तालाबेड़ा के चंदेल कुमेटी, पोटगांव के संतलता धनेलिया, बांदे के मनीष देहारी, द्वारिकापुरी के हेमा समदार, कापसी के सुखदेव, मरोड़ा के लक्ष्मण नेताम, कोदागांव के पंचराम साहू, बेवरती के सुरेखाबाई, भानपुरी के आनंद मरकाम, टांहकापार के माखन ठाकुर, हाराडुला के महेन्द्र गावड़े, जैसाकर्रा के हेमकुमार तारम एवं अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच भी सम्मलित हुए। सभी सरपंचो ने अधिक से अधिक गंदगी मुक्त गांव तैयार करने तथा ओडीएफ प्लस गांव घोषित हेतु प्रयास करने के लिए अपनी सहमति दी। ई-रात्रि चौपाल में स्वच्छ भारत मिशन के जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी तथा सहायक परियोजना अधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button