Uncategorized
इंडिका कार में गांजा ले जाते एक तस्कर को पकड़ा
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- खमतराई पुलिस ने इंडिका कार में गांजा ले जाते एक तस्कर को पकड़ा है। उसके पास झोले में दो प्लास्टिक में बंधा तीन किलो गांजा मिला। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर शीतला तालाब रावांभाठा के पास खड़ी इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 केजे 3269 की तलाशी लेने पर तीन गांजा मिला। मौके पर कार में सवार दुर्गा चौक निवासी देवलाल साहू उर्फ गोलू (24) को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त गांजे की कीमत तीस हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117