छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के गृहमंत्री व कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश व देशवासियों को दी बधाई

*स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के गृहमंत्री व कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश व देशवासियों को दी बधाई*

 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के गृहमंत्री व कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।

उन्होंने कहा यह दिन हम सभी के लिए बहुत ही गौरव और हर्ष का दिन है क्योंकि आज ही के दिन वर्षों की अंग्रेज़ी हुकूमत की गुलामी के बाद देश आज़ाद हुआ ।

हमारे देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी मुमकिन हो सकी क्योंकि इसमें अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और समस्त भारतवासियों का सहयोग, बलिदान और सहभागिता थी।

भारत ही हमारी मातृभूमि है और हम आज़ाद भारत के आज़ाद नागरिक है। आईये हम सभी भारतीय इस गौरव-पूर्ण दिवस पर प्रदेश और देश की उन्नति, ख़ुशहाली, व राष्ट्र को सुदृढ़ रखने हेतु संकल्प लें।

Related Articles

Back to top button