छत्तीसगढ़

कुपोषण मुक्त करने जिले की 10 ग्राम पंचायतों का चयन,

कुपोषण मुक्त करने जिले की 10 ग्राम पंचायतों का चयन,
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर

जांजगीर चांपा 13 अगस्त 2020/ जिले की 10 ग्राम पंचायतों का चयन कुपोषण मुक्त करने किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति खोखर चाखियार ने पामगढ़ में चयनित ग्राम पंचायत महका का भ्रमण गत 8 अगस्त को किया। जहां पर कुपोषित बालिका आराध्या एवं एनीमिक महिला के घर गृहभेंट किया गया । इस दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी भी उपस्थित थी। महका में चल रहे रेडी टू ईट इकाई का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। इसके बाद पूरे ग्राम को सुपोषित करने हेतु कार्य योजना पर ग्राम पंचायत भवन में सरपंच, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के साथ चर्चा की। प्रत्येक बच्चे का पृथक पृथक फोल्डर तैयार करना तय किया गया। इसी क्रम में गत 12 अगस्त को ग्राम पंचायत कुटरा परियोजना जांजगीर का भ्रमण किया गया। इस दौरान कम वजन वाले बालक ने सुपोषण मटकी भी फोड़ा एवं कुपोषण के विरुद्ध जंग का ऐलान किया गया। एनीमिक महिलाएं नानमती, उर्मिला, साधना तथा कुपोषित बाल बच्चे धन कुमारी, सौरभ, को गृहभेट किया गया। इस दौरान कुटरा के सरपंच महोदय उपस्थित थे। सरपंच, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के साथ बैठकर प्रत्येक बच्चे के लिए पृथक पृथक रिपोर्ट कार्ड एवं फाइल तैयार कर कुपोषण मुक्ति हेतु कार्य करने का निर्णय लिया गया। उपस्थितों ने ग्राम पंचायत को कुपोषण से मुक्त करने का संकल्प लिया ।
क्रमांक // फोटो

Related Articles

Back to top button