छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात विकास विद्यालय के विद्यार्थियों का टीक्यूटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा बीएसपी सीएसआर क्रियाकलापों के तहत संचालित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय के पाँच छात्रों ने बीएसपी के मॉडल स्कूल-सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-10 द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित टीक्यूटी-2019 की कक्षा-छठवीं एवं कक्षा-ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात विकास विद्यालय की इशिका भारती ने टीक्यूटी-ग्यारहवीं के लिए ओवरऑल रैंक 64 एवं नॉन बीएसपी रैंक 18 हासिल कर सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वह भिलाई इस्पात विकास विद्यालय की प्रथम विद्यार्थी है जिसने मॉडल स्कूल के कक्षा-ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है।

इसके अलावा भिलाई इस्पात विकास विद्यालय से जिन चार अन्य विद्यार्थियों ने कक्षा-छठवीं में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त किये हैं, उनमें हिमानी चक्रधारी टीक्यूटी रैंक 160 ओवरऑल एवं नॉन बीएसपी रैंक 43, मोहम्मद शाहिद आलम टीक्यूटी रैंक 172 एवं नॉन बीएसपी रैंक 47 कुमारी लीलन टीक्यूटी रैंक 223 एवं नॉन बीएसपी रैंक 61 तथा सोनिया महानंद टीक्यूटी रैंक 231 एवं नॉन बीएसपी रैंक 65 शामिल हैं।

ज्ञातव्य हो कि मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए कुल 320 विद्यार्थीगण चयनित हुए हैं उनमें से बीएसपी स्कूलों से 229 बीएसपी उम्मीदवार, बीएसपी स्कूलों से 65 नॉन-बीएसपी उम्मीदवार, बीएसपी माइंस केटेगरी के तहत 1 छात्र एवं नॉन-बीएसपी स्कूलों से 25 विद्यार्थीगण शामिल हैं।

भिलाई इस्पात विकास विद्यालय के इन पाँंच छात्रों की कक्षा-छठवीं एवं कक्षा-ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु उपलब्धि महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने अन्य बीएसपी स्कूलों में नॉन-बीएसपी छात्रों के साथ बिना किसी आरक्षित सीट के प्रतिस्पर्धा की है।

Related Articles

Back to top button