छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निरीक्षण में आयुक्त को मिला गंदगी तो चार दुकानदारों से वसूलवाये जुर्माना

दुकानदारों से कहा कचरे के लिए डस्टबीन रखें

दुर्ग। इंदिरा मार्केट क्षेत्र का भ्रमण के दौरान फूल बाजार के सामने फूल, पौधों, घांस आदि का कचरा पड़ा हुआ और फैला हुआ मिला। गंदगी फैलाने के कारण आयुक्त ने चार दुकानदारों से 13 सौ रूपये जुर्माना वसूल करवाया और बाजार क्षेत्र के सभी दुकानदारों से अनुरोध कर कहा कि अपने-अपने दुकानों का वेस्ट व कचरा दुकान बंद कर जाते समय इस प्रकार सडक़ पर न फेके, नगर निगम के कर्मचारी अपरान्ह 1 बजे तक अपने कार्य क्षेत्र में रहते हैं, उनके सफाई सुपरवाईरों को सूचित कर अपने पास एकत्रित किये कचरों को उन्हें देें, इससे आपसे दुकान के सामने का भाग साफ. सुथरा रहेगा। बाजार क्षेत्र को स्वच्छ रखने नगर निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा फूटपाथ में ठेला, पसरा लगाकर व्यवसाय करने वालों द्वारा सडक़ पर कचरा फेंक कर गंदगी किये जाने पर उनसे जुर्माना वसूल करें। पार्किंग के सामने हिन्दुस्तान बायलर दुकान द्वारा मुर्गे के काउंटर को सडक़ तक फैलाकर गंदगी किया जा रहा था आयुक्त के निर्देशानुसार दुकान आगे तक बढ़ाये जाने व गंदगी फैलाये जाने के कारण दुकान मालिक दिलीप बावनकर से 1000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा उसे चेतावनी दिया गया कि दोबारा आगे तक दुकान न फैलायें और दुकान से निकलने वाले वेस्ट के लिए वे डस्टबीन अवश्य रखें। अन्यथा दोबारा दुगुनी राशि जुर्माना वसूल किया जावेगा। निगम स्वास्थ्य विभाग अमले ने फूल बाजार में स्थित फूल दुकान के मालिक टीकम साहू, पुरुषोत्तम पटेल, प्रहलाद साहू दुकान खोल कर रखे थे और उनके दुकान के सामने फूलों का कचरा फेका गया था इस प्रकार गंदगी करने पर सभी से 100-100 रुपये जुर्मान वसूल किया गया। उन्होनें बाजार क्षेत्र के सभी दुकानदारों से अपील व अनुरोध कर कहा कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आप सभी को डस्टबीन और बोरियॉ वितरित किया गया है जिसमें आप अपने दुकान का वेस्ट कचरा एकत्र कर रखेगें, दुकान बंद करते समय बाहर सडक़ पर नहीं फेकना है। अत: बाजार क्षेत्र में कचरा फेक का गंदगी न करें, कचरे के लिए डस्टबीन का उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button