छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डेंगू से बचाव हेतु निगम का अमला हुआ सक्रिय,

सघन मॉनिटरिंग से डेंगू मच्छर का हो रहा है खात्मा

भिलाई। मच्छरों के रोकथाम हेतु भिलाई निगम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रतिदिन शाम होते ही निगम का अमला गली-मोहल्लों के सघन क्षेत्रों में हैंड स्प्रे से फॉगिंग कार्य में जुटे हुए हैं, कुआं, नलकूप व बोरिंग के आस पास पानी जमाव वाले स्थानों की सफाई कराकर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। कर्मचारी वार्डों में हैड मशीन व व्हीकल माउंटेड से फॉगिंग कर रहे है। बारिश को देखते हुए निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु पानी भरे हुए वाले स्थानों पर मलेरिया एवं जला आयल का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है।

स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं स्वच्छता निरिक्षक के.के. सिंह ने बताया कि मच्छर का लार्वा न पनप सके इसे देखते हुए मलेरिया एवं जला आयल का छिड़काव किया जा रहा है। निगम क्षेत्रांतर्गत वार्डों में जाकर निगम का अमला लोगों के घरों के बाडिय़ां, गमले, अनुपयोगी पात्रों में भरे हुए पानी, पानी टंकी, कूलर आदि की जांच कर आवश्यकता अनुसार टेमीफास्  का उपयोग कर पानी खाली करा रहे है, अगर कहीं लार्वा पाया जाता है तो टेमीफास् डालकर तत्काल उसे नष्ट किया जा रहा है। जोन क्षेत्र के घर-घर में टेमीफास् का वितरण किया गया है, इसके अलावा जहां कहीं भी बरसात व अन्य तरह पानी जमा है वहां मलेरिया, जला आयल का नियमित छिड़काव किया जा रहा है!

डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का सघन सर्वे

ऐसे क्षेत्र जो डेंगू से पूर्व में प्रभावित रहे हैं उनमें सघन रूप से सर्वे करने के निर्देश कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दिए हैं इसी तारतम्य में ऐसे क्षेत्रों में और भी विशेष तौर पर डेंगू उन्मूलन को लेकर आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशन में कार्य किए जा रहे हैं तथा इन क्षेत्रों में निगम की टीम वृहद रूप से सर्वे कर रही है! वार्ड 28 छावनी बस्ती के शंकर नगर, सिद्धेश्वरी मंदिर लाइन, नेपाली मोहल्ला, क्रांति चौक, आई टी आई मोहल्ला, सुलभ लाईन, शासकीय स्कूल लाइन, लक्ष्मण नगर, संतोषी  मंदिर लाइन, आदिवासी मोहल्ला संपूर्ण, राजीव नगर सार्वजनिक मंच के आसपास, सार्वजनिक मंच लाईन, पंप हाउस लाईन, उडिय़ा मोहल्ला में मच्छर एवं लार्वा उन्मूलन हेतु स्प्रेयर पंप द्वारा मैलाथियान टेमीफास के घोल का छिड़काव एवं सर्वेक्षण कार्य किया गया। इसी प्रकार डेंगू से बचाव हेतु निगम प्रशासन द्वारा प्रतिदिन अलग अलग वार्डों में धुआं छोड़कर फॉगिंग कराया जा रहा है। वार्ड 25 संतोषी पारा इंडियन कान्वेंट स्कूल के पीछे, सुरेश साव के घर के पास, राष्ट्रीय विद्यालय लाइन, ठाकुर लाइन, गुप्ता लाइन, पार्षद गली, बिहारी मोहल्ला, लकड़ी टाल लाइन, खजूर लाइन, गंगा इमली लाइन, नेपाली मोहल्ला, चमड़ा गोदाम लाइन, बेदी कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी, सतनामी मोहल्ला, यादव पारा विवेकानंद नगर, न्यू संतोषी पारा मजार लाइन मे हेंड सेट फागिंग मशीन द्वारा धुआं का छिड़काव किया गया !

Related Articles

Back to top button