खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज से शहर की जनता की सेवा में जल्द उपलब्ध होगें निगम सभापति

पुत्र और पत्नी का कोरोना पॉजेटिव आने के बाद स्वयं को कर लिये थे आईसोलेट

 

दुर्ग ! निगम सभापति राजेश यादव अपने परिवार सहित 30 जुलाई के बाद घर पर ही आईसोलेट हो गये थे । दिनांक 8 अगस्त 2020 को आर.टी.पी.सी.आर. कोरोना जांच पुन: करायी गई जिसमें सभापति, पुत्र व परिवार के अन्य सदस्य की रिर्पोट निगेटिव आई है । अत: 14 अगस्त 2020 से सभापति राजेश यादव शहर की जनता की सेवा हेतु निगम कार्यालय में उपस्थित रहेगें ।

उल्लेखनीय है कि सभापति राजेश यादव द्वारा परिवार सहित 30 जुलाई 2020 को कोरोना संक्रमण की जांच करायी गई थी। जिसमें उनका स्वयं का रिर्पोट निगेटिव आया है वहीं उनकी पत्नि और पुत्र का रिर्पोट पॉजिटीव संक्रमित पाया गया । सभापति ने बताया कोरोना संक्रमण को देखते हुये परिवार के सदस्य संक्रमित हो जाने के कारण वे 30 जुलाई के बाद से परिवार सहित घर में ही आइसोलेट हो गये । तथा सतत् डाक्टरों की निगरानी में रहे और सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुये मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करते हुये नियमों का पालन किया गया। उन्होनें कहा मेरे परिवार के द्वारा भी नियमों का पालन किया गया तथा शहर वासियों व शुभ-चिंतकों की दुआओं के कारण मैं, और मेरा परिवार आज सुरक्षित है ।

उन्होनें समस्त आम जनता को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएॅ दी है।

Related Articles

Back to top button