तखतपुर यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया ।
*तखतपुर यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया ।
*तखतपुर | आज दिनांक 12 अगस्त 2020 को भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव तखतपुर के यादव बंधुओं द्वारा बेलपान श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर इष्ट देव भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया। चूंकि हर वर्ष बड़ी धूम धाम से मनाया जाता था लेकिन इस कोरोना महामारी के कारण व्यवस्थित रूप से भगवान श्रीकृष्ण के तैल चित्र की पुजा अर्चना किया गया। वही समाज के महिलाओ के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के पूजा अर्चना किया। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन को अपनाने से जीवन सरल हो जाता है। पग पग पर संघर्ष करने की प्रेरणा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन से मिलता है प्रकृति के प्रति श्रद्धा नारी शक्ति का सम्मान अपने अधिकार के प्रति सजगता भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन में निहित हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री ललित यादव जी ,अजय यादव, सरजू यादव ,अनुराग यादव ,किशन यादव व समाज के महिलाये व बच्चे सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।*
अजय यादव
*जिलाउपाध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा बिलासपुर*
*सचिव यादव समाज बेलपान परिक्षेत्र तखतपुर।।*