श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर किये दही लूट विश्व हिंदू परिषद

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- प्रभु श्री कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस व जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य रूप से ग्राम सरदा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बेरला के द्वारा नन्हे मुन्हे प्यारे बच्चों की झांकी सजाकर आरती पूजन कर सरदा चौक पर दही हांडी लूट कर विश्व हिंदू परिषद के 57 वे स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रभु श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस व जन्माष्टमी कार्यक्रम होती है व विश्व हिंदू परिषद की स्थापना26 अगस्त सत्र 1964 को नई दिल्ली में हुआ था जिसमे मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ साहू, प्रखंड सह संयोजक प्रियांशू सिंह, सह मंत्री साकेत राजपूत, युगल सेन, बृजेश शर्मा, धरम दास एवं समस्त ग्राम वासियो व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651