प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर द्वारा जन्माष्टमी मनाया गया

आज दिनांक 12/08/2020 दिन बुधवार को श्री कृष्णजन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शहर के भीमा तालाब के तट परिसर पर प्रांतीय अंखण्ड ब्राह्मण समाज जांजगीर इकाई के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा बाकेँ बिहारी लाल के मूर्ति की पूजा अर्चना करते हुए शांतिमय ढंग से जन्मोत्सव मनाया गया व नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की व अनेक भजनों के साथ श्री हरि कीर्तन का आयोजन किया गया, अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि अगर मन मे सच्ची श्रद्धा हो तो भगवान हर क्षण हमारे पास रहते हैं व भगवान के नाम सुमिरन मात्र से समस्त प्रकार के रोगों का निवारण एवम म मन मे सकारात्मक ऊर्जाएं रहती है इसके सीसाथ ही समस्त सदस्यों ने श्री हरि कीर्तन कर इस अवसर का लाभ उठाया उक्त मंगल पवन अवसर पर अध्यक्ष अजय शर्मा,उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी,संयोजक प्रेम शर्मा,सोमेश इं शुक्ला,कमलेश शुक्ला,सन्तोष शर्मा,हलेश्वर द्विवेदी महिला अध्यक्ष आशा दुबे उपाध्यक्ष मोहिनी शुक्ला ललिता संतोष शर्मा कस्तूरी मंजू संध्या सरिता ममता रानू उपाध्याय जी आदि
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर




