छत्तीसगढ़

प्रेम प्रसंग के चलते अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ने में अकलतरा पुलिस की सफलता एवं महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के चलते अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ने में अकलतरा पुलिस की सफलता एवं महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

अजय शर्मा जिला रिपोर्टर

जांजगीर थाना अकलतरा में गुम इंसान चूड़ामणि कैवर्त पीता सुशील उम्र 24 साल सकिन तरौद थाना अकलतरा जिला जांजगीर रात्रि से लापता होने की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 32/20 कायम कर जांच में लिया गया था पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह अनुभाग अधिकारी जितेंद्र चंद्राकर के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त गुम इंसान के विषय में शीघ्रपतन तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किए जाने पर उक्त मामले की जांच गंभीरता पूर्वक किया गया गुम इंसान जांच दौरान गुम इंसान चूड़ामणि का कॉल डिटेल के आधार पर सरोज निवासी सोनिया यादव से पूछताछ करने उपरांत मृतक के साथ प्रेम प्रसंग होना बताते हुए इसके पति को दोनों के अवैध संबंध के बारे में जानकारी होने पर इसका पति गुम इंसान चूड़ामणि को जान से मारने का उद्देश्य से इसे उसके ससुराल हरदी महामाया थाना बलौदा से अपने तथा अपने छोटे भाई अजय यादव के साथ अपने ससुराल तरोद आने के उपरांत रात्रि में अपनी पत्नी सोनिया यादव के जरिए मोबाइल मृतक चूड़ामणि वह धोखे से अपने घर किनारे इस्थित खैया तालाब के पास बुलाने हेतु दबाव डालने पर सोनिया के द्वारा चूड़ामणि को फोन से बुलाया और उपस्थित आने पर इसके पति गोलू यादव एवं देवर अजय यादव द्वारा मृतक के सिर में लोहे की गन से प्राणघातक हमला किए जाने उपरांत वहां से चले जाना बताने पर इसके बताए अनुसार घटना स्थान जाकर तस्दीक किया गया घटनास्थल खाया तालाब के पास स्थित झाड़ी में एक नर कंकाल मिलने पर गुम इंसान के पिता सुशील के द्वारा उक्त नर कंकाल के हाथ में पहने चूड़ा पहने हुवे चड्ढा एवं हुलिया को देखकर अपने बेटे चूड़ामणि का होना बताया मार्ग कायम कर शव पंचनामा की कार्यवाही पश्चात उक्त नर कंकाल को पोस्टमार्टम हेतु जरिए अपराध क्रमांक 431 के सीएचसी अकलतरा रवाना किया गया था पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर पीएम करता डॉक्टर द्वारा मृतक के सिर में कठोर वस्तु से प्राणघातक हमला कर मृत्यु करित किया जाना लेख करते हुए मृत्यु की प्रकृति हत्यतमक होना बताए जाने पर उक्त मार्ग जांच में गुम इंसान चूड़ामणि की हत्या उसकी प्रेमिका सोनिया यादव सोनिया के पति गोलू यादव एवं उसके देवाराजा यादव तीनों एक राय होकर मृतक के सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या कार्य किया जाना उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 201 34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपियों के द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर हत्या में प्रयुक्त एक लोहे का घन एक रक्तरंजित बनियान आरोपी का एवं मृतक का मोबाइल को जप्त किया गया है आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अकलतरा रविंद्र अनंत उप निरीक्षक बीपी तिवारी राजेश सिंह युगल शर्मा रमन सिंह शब्बीर वीरेंद्र गजेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Related Articles

Back to top button