छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सतनामी समाज की महिलाओं ने मनाया गुरु बालक दास जयंती*

भिलाई। खुर्सीपार वार्ड 31 के सतनामी समाज की महिला समिति द्वारा भव्य रुप से गुरु घासीदास बाबा की दूसरे सपूत गुरु बालक दास जी की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसभी महिलाओं ने अपने वार्ड के सभी जैतखाम में जाकर आरती मंगल किए ए़ंव गुरु बालक दास बाबा जी की स्तुति की इस मौके पर सतनामी समाज महिला की अध्यक्ष श्रीमती रामप्यारी भारती, उपाध्यक्ष दुर्गा भारती, कोषाअध्यक्ष सरिता बारल, महासचिव रेखा सोनवानी , संयोजक किरण चंदवानी एवं समिति के सभी पदाधिकारियों सहित समाज के महिलाएं  झम्मन खुटे, मथुरा खांडे, गंगाबाई बांधे, अंजुला भारती,रामफूल नवंरगे,बिंदु बघेल,सरोज बाला,खुशबू नवरंगे,लक्ष्मी मारकंडे पाहित,कुमारीबाई,साधन,निराशा सोनवानी, सागर ठंडन,राजकुमारी बंजारे, चदरं मीरे,अलैया बांधे,मीना भारती ,रूकमणी यह सभी समाज के वरिष्ठ महिलाओं ने इस दौरान पूजा पाठ किया।

Related Articles

Back to top button