छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन देने सीएम से की मांग

भिलार्ई। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को 15 अगस्त के दिन एक माह के अतिरिक्त वेतन भुगतान की देने की घोषणा करे । प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विगत 5 माह से किसी प्रकार का कोई अवकाश मिले दिन रात कोरोना महामारी नियंत्रण व रोकथाम मे कार्य कर रहे देश की अन्य सरकारों ने अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन व भत्ता देने के आदेश दिया है।

उडीसा सरकार ने 5000 सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को देने का निर्णय लिया है। वैसे ही दिल्ली, बिहार, राजस्थान ओर पंजाब राज्य की सरकारों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की अथक मेहनत और दिनरात अनावरत सेवा को देखते विभिन्न भत्ता देने का निर्णय कर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित किया है। प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मांग रखी है कि प्रदेश मे हर जिलो मे स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अपनी जान जोखिम मे डालकर जनता की सेवा करने मे एक मिसाल कायम कर दिया है प्रदेश के अंदर कम संसाधनों के बावजूद जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदेश की जनता का इस वैश्विक महामारी के दौरान सेवा प्रदान कर उनको संबल प्रदान किया है। प्रदेश के अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने उनका साथ दिया है। मांग करने वालो मे प्रांताध्यक्ष ओपी शर्मा महामंत्री गण सैय्यद असलम, आरडी दीवान, आलोक मिश्रा, एस के पांडेय, एडी के पारशर, बीके शुक्ला, प्रदीप बोगी, पी सी जेम्स, अनिल पाडेय, कविता मसीह, रविंद्र तिवारी, कु अन्नू राव, बी एल वर्मा, सतीश परेसिया, प्रदीपी सरकार, प्रमेश पाल, अजय नायक, सतीश परेसिया, डी के दानी, शकील खान, आर के जाटव, उमेन्द्र पटेल, शयाम सुंदर सोनी, आर के यादव, जसराज शर्मा सभी निकायों ओर प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सभी जिलों के अध्यक्ष ओर प्रांतीय जिला व तहसील के अध्यक्ष व सदस्य शामिल है।

Related Articles

Back to top button