आज दिनांक 12/08/2020 को ग्राम सिंगारपुर में शिक्षकों ने सरपंच मनीराम छेदावी व ग्राम के युवा शक्ति संगठन के सहयोग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200812-WA0064.jpg)
आज दिनांक 12/08/2020 को ग्राम सिंगारपुर में शिक्षकों ने सरपंच मनीराम छेदावी व ग्राम के युवा शक्ति संगठन के सहयोग से प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों हेतु, इस कोरोना काल के विषम परिस्थिति में मोहल्ला क्लास के रूप में शिक्षण व्यवस्था का प्रबंध किया।
दोनों विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति की पूर्व में आयोजित बैठक से ही इस अत्यंत संवेदनशील समय के समस्या का समाधान निकाला गया, कि सामुदायिक भवन, बीचपारा मंच,शीतला मंदिर प्रांगण,बजरंगबली चौक आदि स्थानों को मुहल्ला क्लास के रूप में विकसित करें और इस कार्य में ग्राम के ही साक्षर युवाओं का शिक्षा सारथी के रूप में सहयोग लिया जाए, तथा कक्षाओं का संचालन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक ही किया जाए।
शिक्षक ईशाक खान द्वारा कक्षा में बच्चों व शिक्षकों/शिक्षा सारथियों में सामाजिक दूरी व व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने व मास्क का पूरे कक्षा के दौरान सही तरीके से उपयोग करने की हिदायत दी गई। सरपंच श्री मनीराम छेदावी, शिक्षक ईशाक मोहम्मद खान, संजय धुर्वे, चंद्रभान सिंह, के साथ युवा शक्ति संगठन के दयालु पटेल, गुलाब पटेल, जगेलाल पटेल, सेवक पटेल, सुनील पटेल ने बच्चों की कक्षाएं ली।