छत्तीसगढ़

जांजगीर कचहरी चौक के पास लड़की की मोबाइल झपट कर फरार

जांजगीर कचहरी चौक के पास लड़की की मोबाइल झपट कर फरार
एस जे लैब में ड्यूटी करके वापस आ रही रंजीता की मोबाइल को अज्ञात तीन मोटर सायकल सवार लड़के ने मोबाइल छीन कर फरार हो गया।बता दे कि रंजीता किसी का काल आया था वह बात करते करते वापस अपने घर आ रही थी ।तभी तीन लड़के मोटरसाइकिल से आए और मोबाइल छीन कर फरार हो गए।रंजीता ने सिटी कोतवाली जाकर रिपोर्ट कराई है।पुलिस ने सी सी कैमरे से पता लगाई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है
अजय शर्मा सबका संदेश जांजगीर

Related Articles

Back to top button