छत्तीसगढ़
बीजेपी की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ से किन 5 को मिली जगह

सबका संदेश छत्तीसगढ़
बीजेपी ने आज 182 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ की पांच सीट भी शामिल है। मौजूदा सरकार के अधिकांश मंत्रियों की सीट बरकार रखी है, जबकि लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित कई वरिष्ठों की टिकिट काट उन्हें सन्यास का रास्ता दिखा दिया गया है। छत्तीसगढ़ के जिन 5 सीटों का ऐलान हुआ है। उनमें रायगढ़ से गोमती साय, बस्तर से बैदूराम कश्यप, रेणुका सिंह – सरगुजा से, जांजगीर चापा- गुहा राम अजगले और कांकेर से मोहन मंडावी का नाम तय हुआ है, यह सभी प्रत्याशी नए चेहरे हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनारस और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए गांधीनगर की सीट तय हुई है, स्मृति ईरानी को फिर से राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से उतारने का निर्णय लिया गया है।
खबरों व एजेंसी हेतु 9425569117