छत्तीसगढ़
स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने सीखा केंचुआ खाद बनाना
स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने सीखा केंचुआ खाद बनाना
नारायणपुर 11 अगस्त 2020 – कृषि विज्ञान केंद्र में स्थित केंचुआ खाद उत्पादन इकाई पहुंचकर महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने कृषि वैज्ञानिकों से केंचुआ खाद बनाने के गुर सीखें। नगर पालिका नारायणपुर के अंतर्गत संचालित गोठानों में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों को केंचुआ खाद उत्पादन की विधि के बारे में चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत स्थान चयन, जैविक पदार्थ एवं गोबर संग्रहण, खाद उत्पादन विधि, भण्डारण, पैकेजिंग पर विस्तृत जानकारी कृषि वैज्ञानिक श्री मनीष वर्मा एवं श्री उत्तम दीवान द्वारा दी गई.