खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम कार्यालय के निकट निकला कोरोना पाजिटिव,

कार्यालय सहित क्षेत्र को कराया गया सेनेटाइजिंग,

लापरवाही बरतने वालों से वसूला गया जुर्माना

रिसाली। रिसाली निगम कार्यालय के निकट कोरोना संक्रमित पाए जाने पर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर कार्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में सेनेटाइजिंग कराया गया। साथ ही श्याम नगर में जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सैंपल कलेक्ट कराने शिविर लगाया गया। सोमवार को एक ही परिसर में रहने वाले 25 लोगों का ओरल स्वाब कलेक्ट किया गया। रविवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलते ही निगम प्रशासन ने आस.पास के क्षेत्र का सेनेटाइजिंग कराया। स्वास्थ्य विभाग के जोनल सतीश देवांगन की उपस्थिति में एक ही परिसर में रहने वाले व प्राइमरी कांटेक्ट में आने वाले 25 लोगों को सैंपल कलेक्ट किया गया। इसके अलावा मैत्रीकुंज से 4ए तालपुरी से 3 व रिसाली सेक्टर से 4 सैंपल भी लिया गया। अवकाश के दिन रविवार को शिविर लगाकर मरोदा सेक्टर क्षेत्र से 21 सैंपल कलेक्ट किया गया। सोमवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम सोडियम हाइपोक्लोराइड से जोरातराई बाबा धाम, रिसाली सेक्टर, स्टेशन मरोदा, पुरैना दुर्गा मंच के अलावा कटेंनमेंट जोन शुभकामना पैलेस में सेनेटाइजिंग कार्य कराया गया।

इसके अलावा इन्ही क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।

अनलॉकडाउन के बाद निर्धारित समय के बाद भी दुकान संचालित करने वालों पर निगम के अधिकारी निगरानी कर रहे है। सोमवार को निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की टीम मरोदा टैंकए , स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्र का भ्रमण किया। मास्क नही लगाने वाले और फिजिकल डिस्टेंस का पालन नही करने वाले दुकानदारों से कुल 3700 रूपए जुर्माना वसूला गया।

Related Articles

Back to top button