भिलाई तीन और चरोदा क्षेत्र में लगातार मिल रहे कोरोना पाजिटिव
भिलाई। चरोदा भिलाई 3 नगर निगम के वंसुधरा नगर ओर चरोदा एंव सिरसा कला ओर डबरा पारा मे लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज मिल रहे है शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के प्रभारी बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि उत्तर वंसुधरा नगर मे एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोविड पाजिटिव होने के बाद पूरे क्षेत्र मे सर्वे कार्य कराकर सर्दी खांसी बुखार सांसलेने मे शिकायत के मरीजों के संबंध में जानकारी जुटाई गई है लगभग 145 घरो मे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पूछताछ की है वहीं आज सिरसा कला वार्ड का एक व्यक्ति जो निगम भिलाई नगर मे कार्य रत्त है जिसकी जांच भिलाई मे हुई। आज रिपोर्ट पाजिटिव आने के कंचादूर मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है वही उत्तर वंसुधरा नगर से एक महिला ने एम्स रायपूर मे जाचं कराई जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे एम्स रायपूर मे भर्ती कराया गया है चिकित्सा अधिकारी डा पीयम सिह ने बताया कि सैम्पलिंग टीम आज डबरा पारा ओर गनियारी मे सैम्पल ली है कल पुलिस थाना भिलाई 3 ओर सिरसा कला वार्ड मे शिविर आयोजित किया गया है जिसमे रैंडम सैम्पलिंग होगी सभी लोगों नियमित नियमों का पालन अवश्य करें सावधानी बरतें ओर सहयोग करे।