भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों ने सांसद का फोटो देवेन्द्र यादव
डॉक्टरों ने विधायक देवेन्द्र यादव के बारे मे कहा लगातार हो रहा स्वास्थ्य में सुधार
भिलाई । नगर निगम भिलाई के महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि उनके दो कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद भी एम्स के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार होने की बात कही है। महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव ने लोगों से कहा कि वे जल्द ही लोगों की शुभकामनाओं के कारण स्वस्थ्य होकर लौटेंग। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उसका पालन करें।
बता दें कि सप्ताह भर पहले 2 अगस्त को महापौर देवेन्द्र यादव कोरोना पॉजिटिव आए थे। अस्वस्थ महसूस होने पर उन्होंने कोरोना का रेपिड टेस्ट कराया था जिसमें वे पॉजिटिव आए। इसके बाद उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। यहां भी वे पॉजिटिव पाए गए। पहले तो महापौर देवेन्द्र यादव की घर पर ही देखरेख हुई उसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स में 6 अगस्त उनका सैंपल जांच किया गया जिसमें वे पॉजिटिव थे। इसके बाद 9 अगस्त को दोबारा उनके सैंपल की जांच की गई जिसकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट आने के बाद एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि महापौर देवेन्द्र यादव के स्वस्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है जल्द ही तीसरी बार जांच की जाएगी।