खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एमएमएस का प्रदर्शन

भिलाई। भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस द्वारा केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ  कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू के साथ 10 प्रमुख राष्ट्रीय यूनियनों द्वारा 27 जुलाई की बैठक में चर्चा के अनुसार केंद्र सरकार लगातार कोविड.19 की महामारी के समय मजदूरों पर हमले कर रही है जिसमें श्रम कानूनों में बदलाव प्रमुख है। केंद्र सरकार ने हर साल एक करोड़ नौकरियां देने का वादा कर मजदूरों से वोट लेकर सरकार बनाई अब सरकार मजदूरों को ही धोखा दे रही है एवं रेलवे, कोल, पोर्ट एंड डाक एवं सभी सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने में लगी है। सरकारी नौकरियां छीनी जा रही हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर 9 अगस्त से जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में पहले दिन यूनियन कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। यूनियन के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि इस्पात संयंत्र को भी एच एस सी एल के समान खोखला करने का प्रयास किया जा रहा है जिन कार्यों को नियमित कर्मचारियों से कराया जा सकता है। उन्हें ऊंचे दाम पर आउटसोर्सिंग से कराया जा रहा है इस प्रकार ठेका पद्धति लागू कर सरकारी नौकरियों को समाप्त किया जा रहा है तथा घाटे का रोना रोकर कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

आज के प्रदर्शन में प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष एस मिश्रा, प्रेम सिंह चंदेल, जोगिंदर राव, दीपक मुदलियार, डीके सिंह, साजिद खान, वीके सिंह, अशोक पंडा, अक्षय वर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button