खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल को भी हुआ कोरोना

बाकलीवाल ने की अपील जो भी संपर्क में आये हों वे हो जायें क्वारेंटाईन

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल कोरोना पॉजिटीव हो गये। श्री बाकलीवाल द्वारा कोरोना की प्रथम जांच में डाक्टरों ने कोरोना पॉजिटीव बताया है। परन्तु अभी तक फाइनल जांच रिर्पोट नहीं आयी है। इस संबंध में महापौर श्री बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने अपील कर कहा है कि विगत 15 से 20 दिनों में जो भी व्यक्ति महापौर श्री बाकलीवाल के संपर्क में आये हों, वे कृपया होम क्वारेंटाईन में रहें। डाक्टरों से अपने स्वास्थ की जांच करायें। महापौर ने बताया मेरे द्वारा लगातार शहर भ्रमण विकास कार्यो का निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही आम जनता से मुलाकात कर कार्यो का संपादन किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया गया जो दूसरी बार की टेस्ट में पॉजिटीव बताया है। आम जनता, निगम अधिकारियों कर्मचारियों से भी अपील है कि 15 से 20 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वे एहतियात के तहत् अपने आप को क्वावरेंटाईन अवश्य कर लेवें।  उन्होनें बताया डाक्टरों की सलाह से मैं स्वयं क्वारेंटाईन में हो गया हू।

Related Articles

Back to top button