छत्तीसगढ़
बेरला के सरदा में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे शराब की 3 पेटी कार्टून में कुल 130 पौवा कीमती 16900 रूपये को जप्त कर थाना बेरला में अपराध दर्ज
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- दिनांक 10/8/ 2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला के दिशा निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरदा निवासी मोहनी कोशले पति प्रकाश कोसले उम्र 26 साल को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे शराब 3 पेटी कार्टून में कुल 130 पौवा कीमती 16900 रूपये को जप्त कर थाना बेरला में अपराध क्रमांक 261/2020 धारा 34(2) अबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें थाना प्रभारी बेरला टीआर कोसीमा. सहायक उपनिरीक्षक भारत चौधरी. प्रधान आरक्षक नोहर यादव आरक्षक तारकेश्वर साहू आरक्षक अरुण वर्मा महिला आरक्षक अंमरिका पटेल की विशेष भूमिका रही
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651