छत्तीसगढ़समाज/संस्कृति

विधायक मोहन मरकाम एवं संतराम की अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजित

5 वनवासियों को व्यक्तिगत एवं 16 ग्राम पंचायतों को सामुदायिक वनाधिकार पत्र प्रदान किये गये

अनुसूचित वर्ग के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

कोण्डागांव। विगत 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण संतराम नेताम, अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम एवं कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी गणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अनुसूचित वर्ग के तेंदूपत्ता संग्राहकों के मेधावी बच्चो जिन्होंने 10वी व 12वी बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये 07 बच्चेे जिनमें 04 बारहवी के बच्चों को 25000 रूपये एवं दसवी कक्षा में प्राविण्यता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 03 बच्चों को 15000 रूपये प्रदान किया गया साथ ही बस्तर प्राधिकरण के द्वारा 10वी एवं 12वी के 10-10 अनुसूचित वर्ग के प्राविण्यता सूची में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को 5100 रूपये राशि के रूप में प्रदान किये गये। जिसमें कोण्डागांव ब्लाॅक के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी टिकेश्वर मरकाम, उमेश नेताम, इतिशा नेताम, रत्तीला नेताम, राजूराम मरकाम को कलेक्ट्रेट में मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ जबकि अन्य छात्रों को उनके विकासखण्डों में ही सम्मानित किया जायेगा। अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम के द्वारा 10 हितग्राहियो को 2-2 लाख रूपये का चेक मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रदाय किया गया।

वनवासियों के कल्याण के लिये राज्य शासन के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत वनाधिकार मान्यता प्रदाय योजना के तहत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र 16 ग्राम पंचायतों को प्रदान किया गया। जिसमें विकासखण्ड कोण्डागांव से चिखलपुटी एवं विकासखण्ड बड़ेराजपुर से कोंगेरा, बालेंगा, बाड़ागांव, उड़िदगांव, होनावण्डी, कुर्रूभाट, पारोण्ड, माण्डोकी खरगांव, लिहागांव, छिंदली, राहटीपारा, विश्रामपुरी-अ, बीरापारा, मानिकपुर, सालेभाट शामिल थे। इसके अलावा 5 व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों को भी प्रदान किया गया। जिसमें ग्राम गिरोला की द्रोपदी बाई एवं सजन्तीन, बोरगांव के नोहरू, आसमन, धंवरू को उनके वन भूमियों का अधिकार पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता, धम्मशील गणवीर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जीआर सोरी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

http://sabkasandesh.com/archives/70903

http://sabkasandesh.com/archives/70906

http://sabkasandesh.com/archives/70900

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button