बैजलपुर राज्य ग्रामीण बैंक में बैंक कर्मचारी आदिवासी लोगों नही करता सही बरताव देखिए पूरी रिपोर्ट..
कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के बैजलपुर राज्य ग्रामीण बैंक में लाँडाऊन शासन,प्रशान के नियम का नही हो पा रहा पालन व नियम का उठाया जा रहा है धजिया बैंक अंदर भीड़ देखा जा सकता है और इसी क्षेत्र के तरेगाँव जंगल में पुलिस विभाग के कुछ जवान कोरोना संक्रमित पाया गया उसके बाद भी सबक नही लिया जा रहा।
भोले,भाले आदिवासी को पैसा के लिए घूमाया जाता है
बैजलपुर राज्य ग्रामीण बैंक में क्षेत्र के भोले ,भाले आदिवासी लोगों को पैसा के लिए घूमाया जाता है व कई ग्राहक बैंक के कुछ अन्य काम से भी भटकते रहते है।
बैंक केशियर 12 बजे पहुँचे पैसा के लिए ग्राहक कर रहे इंतिजार
बैजलपुर ग्रामीण बैंक में केशियर 12 बजे पहुँचे व ग्राहक कर रहे पैसा के लिए इंतिजार व लगी भीड़ व ग्राहक से ठीक से व्यवहार भी नही करते और भड़क जाते है और ग्राहक को घूमा भी देते है कई ग्राहक से सूना जा सकता है।
बैजलपुर ग्रामीण बैंक मैनेजर बोले मैं अपने बाप को मोबाईल नम्बर नहीं देता तो पत्रकार को कैसे दू जलेश धुर्वे