खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अरसनारा के गौठान में मृत गाय के मिलने से हडकंप
मरने के बाद भूसे के निचे दबाएँ जाने की आशंका
दुर्ग / भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का जमीनी स्तर पर गौठान समिति और स्थानीय प्रशासन पलीता लगाते दिखाई दे रहे है, मामला है दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत अरसनारा का जहा पर लापरवाही के चलते गाय की मौत हुई है, बड़ा सवाल तो यहाँ है कि बदबू आने के बाद गाय की मौत की जानकारी सामने आई है, गाय का शरीर बुरी तरह से सड्गल गया है जिसको देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि गाय की मौत करीब सप्ताह भर पहले हुई होगी, ग्रामीण गाय के मरने के बाद छुपाने के लिए भूसे ने निचे दबाये जाने की आशंका जता रहे है, फिलहाल इस पुरे मामले को दबाने के प्रयासों में गौठान समिति लगी हुई दिखाई दे रही है !