छत्तीसगढ़
भीमा तालाब जांजगीर में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200809-WA0041.jpg)
प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर द्वारा सोसल डिस्पेंस का पालन करते हुए दिनांक 20–8–20 को शनि मंदिर भीमा तालाब जांजगीर में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना सोसल दिसपेंस का पालन करते हुए की जाएगी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष धूम धाम से करोना वायरस के चलते नहीं मनाया जाएगा दो भजन के साथ इस बार भगवान श्री कृष्ण की आरती एवम् प्रसाद वितरण किया जाएगा इसमें पदाधिकारी एवम् कुछ सदस्य गण उपस्थित होंगे कार्यक्रम का संचालन प्रेम चन्द्र शर्मा मोहिनी शुक्ला ममता तिवारी आशा दुबे ललिता सोमेश शुक्ला द्वारा सोसल डिसपेंस का पालन करते हुए किया जाएगा।