छत्तीसगढ़

योग और आयुर्वेद सबसे बड़ा उपाय -ज्योतिष कुमार

योग और आयुर्वेद सबसे बड़ा उपाय -ज्योतिष कुमार

“४ अगस्त २०२० विश्व जड़ी बूटी दिवस “
अभनपुर पतंजलि योग समिति के पावन सानिध्य में प्रातः १० बजे वैदिक हवन के पश्चात करीबन १०० से अधिक जड़ी बूटी के पौधो के साथ ज्यादा मात्रा में “गिलोय ” का वितरण किया गया।
रायपुर भारत स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष श्री राकेश दुबे जी और नवीन यदू जी, श्री राम शर्मा जी, राजेंद्र अग्रवाल जी ,संजू बहन जी, रायपुर से ज्योतिष कुमार।अभनपुर पतंजलि समिति से भाई नवीन शर्मा जी ,बसंत गोयल जी ,भरत सिंह ठाकुर जी, राकेश निर्मलकर जी, कैलाश साहू जी ,धना राम लहरें जी, सिन्हा जी, रामआसरा तारक जी,ने अपनी पावन उपस्थिति अर्पित कर अपने गुरु धर्म और राष्ट्र धर्म का निर्वहन किए।
दुबे जी कहा कि अब आने वाला समय करोनो जैसे कई भयंकर वायरसों से आयुर्वेद ही बचा सकते है।और कोई दूसरा रास्ता नहीं है ।

,,,,,,,,************—-

Related Articles

Back to top button