छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होली से पहले मंजिल पर पहुंची पूजा एक्सप्रेस

भिलाई। नगर निगम भिलाई आयुक्त एस0के0 सुंदरानी द्वारा चालू की गई पूजा एक्सप्रेस होली से पहले अपने मंजिल तक पहुंची। छ0ग0 एजुकेशनल रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसायटी एवं एनयूएलएम के सहयोग से भिलाई नगर के विभिन्न मंदिरों में एकत्रित होने वाले फूल, पत्ती, नारियल और अन्य कचरों का संग्रहण कर फूलों की पंखुडिय़ों से तीन रंगों के गुलाल का निर्माण बिना जटिल मशीनीकरण के किया जा रहा है। भूरे, पीले और नारंगी रंगों में उपलब्ध गुलाल न सिर्फ होली के गुलाल की जगह ले रहा है बल्कि यह बहुत अच्छा फेस पैक भी है जिससे रासायनिक रंगों से होने वाली एलर्जी भी नहीं होती बल्कि चेहरे की त्वचा में निखार भी आ जाता है। सेक्टर-08 स्थित उनके कर्मशाला में आयुक्त एवं अन्य निगम अधिकारी आज पहुंचे तथा फूलों के संग्रहण, पृथक्कीकरण और उनको सुखाने तथा मिक्सर ग्राईण्डर की सहायता से उनको चूर्ण में बदलकर पैकिंग करने तक की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और महिला समूह को प्रोत्साहन स्वरुप बनाये गये गुलाल का क्रय भी उपस्थित लोगों ने किया।

Related Articles

Back to top button