छग ओलम्पिक संघ की हुई बैठक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/chhattis.olampic-sangh.jpg)
भिलाई। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष आम सभा का आयोजन आज रायपुर के व्हीआईपी रोड स्थित होटल ग्रांड एम्पीरिया में प्रात: 11 बजे से किया गया। इस दौरान ओलंपिक संघ के 31 पदों के लिए चुनाव भी कराया गया जिसमें कुल 31 पदों के लिए 48 लोगों ने अपना नामांकन भरा था, जिसकी सूची गत 17 जुलाई को जारी कर दी गई थी। उसके बाद नाम वापसी की अंतिम तिथि तक कुल 30 पदों के लिए 31 लोग चुनाव मैदान में डटे थे जिसमें एक पद कोषाध्यक्ष के लिए दो लोगों फिरोज अंसारी और साही राम जाखड़ के चुनाव मैदान में रहने से चुनाव कराना पड़ा जिसमें 60 वोटों में से मोहम्मद फिरोज अंसारी को कुल 8 और साही राम जाखड़ को 52 वोट मिले और साही राम जाखड़ ने कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
निर्वाचित उम्मीदवार के पद का नाम
जिसमें छग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ के अध्यक्ष है उनको चुना गया वहीं भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव छग हैण्डबॉल संघ के अध्यक्ष को उपाध्यक्ष, तथा महासमुंद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद चंद्राकर,
दुर्ग जिला अध्यक्ष के रूप में प्रदेश बिलियड्र्स स्नूकर एसोसिएशन छग के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, और महासचिव के रूप में बशीर अहमद खान जो प्रदेश तलवारबाजी संघ को, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजराज पगारिया
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीजी पी बिलियड्र्स और स्नूकर एसोसिएशन,, डॉ ए फरिश्ता
केा कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन, अखिल कुमार धगट को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ, शरद शुक्ला को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस एसोसिएशन, जी एस बामरा को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन, कैलाश मुरारका अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य तीरंदाजी संघ
महासचिव गुरुचरण सिंह होरा सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ, संयुक्त सचिव डॉ विष्णु श्रीवास्तव सचिव छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन, अरुण कुमार द्विवेदी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ,अभिजीत मिश्रा सचिव सीजी प्रदेश कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन,विजय अग्रवाल उपाध्यक्ष सीजी प्रदेश लॉन बॉलिंग एसोसिएशन, इंजी एन आर पराशर अध्यक्षए बस्तर जिला ओलंपिक संघ, मनीष श्रीवास्तव सचिव छत्तीसगढ़ हॉकी, कोषाध्यक्ष साही राम जाखड़ सचिव छत्तीसगढ़ तैराकी संघ को चुना गया।
वही कार्यकारी सदस्य के रूप में कमलजीत अरोड़ा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो खो एसोसिएशन डॉ आलोक दुबे सचिव छत्तीसगढ़ ट्रायथलॉन एसोसिएशन, ठाकुर आनंद मोहन सिंह एडवोकेट हाईबल कोर्ट सीजी सचिव छत्तीसगढ़ राज्य तीरंदाजी संघ, पीयूष भाटिया एडवोकेटए एचएबल हाई कोर्ट सीजी अध्यक्ष स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ आर के श्रीवास्तव सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश रोइंग एसोसिएशन, अनिल पुसदकर अध्यक्ष मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़, वी आर चन्नावर छत्तीसगढ़ के साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव, डॉ अयाज अहमद खान सचिव छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन, जगन्नाथ यादव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ, जावेद अहमद खान सचिव नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़, राजेश जांघेल सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ, शिव प्रसाद कापसे सचिवए सी जी प्रदेश एमेच्योर मुक्केबाजी संघ को चयन किया गया।