छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सह सचिव बने एन आर पराशर
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नई कार्यकारिणी का गठन आज दिनांक 8 अगस्त 2020 को रायपुर में किया गया। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नए अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को चुना गया एवं महासचिव गुरु चरण सिंह होरा एवं कोषाध्यक्ष सहीराम जाखर को चुना गया। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ ने पहली बार एसोसिएट और एग्जीक्यूटिव मेम्बर भी चुने गए हैं, 10 उपाध्यक्ष, 6 सह सचिव, 12 कार्यकारिणी सदस्य, 14 विशेष आमंत्रित सदस्य, 5 एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पद, 4 एसोसिएट ज्वाइंट सेक्रेट्री, 4 एसोसिएट एग्जीक्यूटिव मेंबर चुने गए हैं। बस्तर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री एन. आर. पराशर जी को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का सह सचिव बनाया गया है। सह सचिव बनने पर बस्तर में खेल को बढ़ावा मिलेगा। एन आर पराशर को सह सचिव बनाए जाने पर खेल संघ से जुड़े बस्तर के समस्त पदाधिकारी, खिलाड़ी व खेल प्रेमियों में खुशी व्याप्त है। सभी खिलाड़ियों ने सह सचिव बनने पर बधाई दिए हैं।